Spread the love

विद्यालयों में अब एप्रॉन और कैप पहनकर एमडीएम पकाएंगी

रसोईया……

(डीबीटी के माध्यम से सभी के खाते में भेजी जा रही है राशि)

सरायकेला: सरकारी विद्यालयों में केंद्र प्रायोजित कार्यक्रम मध्यान भोजन योजना अंतर्गत कार्य कर रही रसोईया को अब एप्रॉन तथा कैप पहन कर भोजन पकाने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए सभी रसोईया के खाते में 500 रुपया डीबीटी के माध्यम से राशि भेजी जा रही है.

Advertisements
Advertisements

इस संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत ने बताया है कि विद्यालयों में कार्यरत सभी रसोईया को 2 नीले रंग का सूती एप्रॉन तथा 2 नीले रंग का सूती कैप के लिए सभी के खाते में राशि जमा कराई जा रही है।

ताकि वे 10 फरवरी तक एप्रॉन तथा कैप की खरीदारी निश्चित रूप से कर ले. साथ में यह भी ध्यान रखना है कि सभी एप्रॉन पर मिड डे मील का लोगो अनिवार्य रूप से लगा रहे. इसके लिए सभी विद्यालय के प्रधान शिक्षक को भी निर्देश दिया गया है कि वे विद्यालय में मध्यान भोजन के संचालित होने पर यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी रसोईया एप्रॉन एवं कैप का निश्चित रूप से इस्तेमाल करें.

Advertisements

You missed