सरायकेला-खरसावां (संजय कुमार मिश्रा) समाज को आगे बढ़ाने और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा को लेकर मारवाड़ी समाज सरायकेला की एक महत्वपूर्ण बैठक अग्रसेन ठाकुरबारी भवन धर्मशाला में संपन्न हुई। जिसमें मारवाड़ी युवा मंच के संस्थापक अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, संस्थापक सचिव प्रेमचंद्र अग्रवाल, सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, संजय चौधरी, राजकुमार अग्रवाल, अरुण सेक्सरिया, नरेश अग्रवाल, विकास चौधरी सहित अन्य अग्रणी सदस्यों की उपस्थिति में मारवाड़ी युवा मंच सरायकेला शाखा का गठन किया गया। जिसमें सर्वाधिक मत हासिल करते हुए सुमित चौधरी मारवाड़ी युवा मंच सरायकेला शाखा के अध्यक्ष चुने गए। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच की सरायकेला शाखा गठन करने के लिए युवाओं में हनी चौधरी, नितिन अग्रवाल, ब्लू सेक्सरिया, मोनू अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, केशव चौधरी, आनंद अग्रवाल सहित अन्य युवाओं ने भी मतदान में हिस्सा लिया। कोविड-19 गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करते हुए संपन्न हुए उक्त कार्यक्रम के दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष सुमित चौधरी ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि समाज को अपने योगदान से आगे बढ़ाने के लिए समाज के अग्रणी अभिभावकों के मार्गदर्शन के साथ ही आगे चला जाएगा। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर वर्तमान कोरोना काल में लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने एवं पर्यावरण में ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाने के लिए पौधारोपण किया जाएगा। इसके साथ ही आसपास के क्षेत्र की समस्या को सुलझाने को मुख्य मुद्दा के रूप में लेकर कार्य करने की बात उन्होंने कही। उन्होंने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच की सरायकेला शाखा के द्वारा सभी समाज के सभी वर्गों की समस्याओं को सुलझाने के लिए भी अग्रणी भूमिका निभाया जाएगा।
Advertisements
Advertisements
Saraikela : जिला मुख्यालय सरायकेला के सरकारी दुर्गा पूजा मंडप में जिला प्रशासन की ओर से मॉ अन्नपूर्ण...
डीडीसी की अध्यक्षता में मनरेगा सामाजिक अंकेक्षण का जिला स्तरीय जन-सुनवाई से सम्बन्धित हुई बैठक...
SARIKELA NEWS : त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 को लेकर सभी निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिका...