तीन उत्कृष्ट विद्यालयों में प्रवेश के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए 1818 परीक्षार्थी, 142 रहे अनुपस्थित…
सरायकेला (संजय मिश्रा) । जिले में उत्कृष्ट किए गए 3 विद्यालय में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया। उत्कृष्ट हुए विद्यालयों में ही परीक्षा केंद्र बनाकर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें कुल आवेदित 1960 परीक्षार्थियों में से 1818 परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 142 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण संपन्न हुई प्रवेश परीक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि उत्कृष्ट विद्यालय कुंवर विजय प्रताप सिंहदेव राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय सरायकेला में कक्षा छठवीं, सातवीं, आठवीं एवं नौंवीं में प्रवेश के लिए आयोजित किए गए प्रवेश परीक्षा में 541 में से 506 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।
इसी प्रकार उत्कृष्ट विद्यालय नृपराज राजकीय + 2 उच्च विद्यालय सरायकेला में कक्षा छठवीं, सातवीं, आठवीं, नौवीं एवं 11वीं में प्रवेश के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में 1150 परीक्षार्थी में से 1060 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। तथा उत्कृष्ट विद्यालय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सरायकेला में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में 269 परीक्षार्थी में से 252 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।