Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय कुमार मिश्रा)  सरायकेला नगर के महिला समितियों को स्वावलंबी  बनाने की अध्यक्षा नगर पंचायत सरायकेला मीनाक्षी पटनायक का प्रयास अब रंग लाने लगा है। विदित हो बीते दिनों टाउन हॉल में नगर के तमाम महिला समितियों के साथ मीनाक्षी पटनायक ने बैठक कर उन्हें जल्द ही रोजगार से जोड़ने के लिए आस्वस्त किया था जो आज वह दिन आ गया है। गुरुवार को अध्यक्षा नगर पंचायत सरायकेला मीनाक्षी पटनायक ने राज्य खादी उद्योग बोर्ड के निदेशक राजीव मोल्होत्रा के साथ बैठकी। बैठक में राज्य खादी उद्योग बोर्ड के निदेशक राजीव मल्होत्रा ने बताया की नगर के पांच महिला समूह को अगरबत्ती बनाने की 20 दिन की प्रशिक्षण के उपरांत आवश्यक उपकरण के साथ कच्चे माल अनुदान पर राज्य खादी उद्योग बोर्ड की तरफ से दिया जाएगा। उन्होने आस्वस्त किया कि यह कार्य एक महीना के अंदर प्रारम्भ कर दिया जाएगा। राजीव मल्होत्रा ने कहा कि कुम्हार जो मिट्टी की सामान बनाते हैं उनके लिए आसान क़िस्त पर मशीन की व्यवस्था करने की भी बात कही। उन्होने चार पुरुष युवा समूह को फुट वेयर की प्रशिक्षण दे कर उद्योग लगाने के लिए 5 लाख की अनुदान प्रत्येक समूह देने की भी बात कही। इसके लिए बोर्ड द्वारा आगरा में दो माह की प्रशिक्षण लेने होगे तथा प्रशिक्षण के लिए आने जाने, रहने, खाने पीने की सारे खर्च  सरकार वहन करेगी। इसके लिए नगर पंचायत से सीधे संपर्क कर विशेष जानकारी ले सकते हैं। इस पूरे कार्य के लिए हमारे झारखंड सरकार के पूर्व गृह सचिव जेवी तुविद एवं खादी उद्योग बोर्ड को अध्यक्षा ने धन्यवाद दिया। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह ,सिटी मिशन मैनेजर विशाल सिंह अन्य उपस्थित हुए।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed