सरायकेला-खरसवां – तिरूलडीह हत्या कांड का आज जिले के एसपी आनन्द प्रकास के सरायकेला एससपी कार्यालय में हत्या की पुष्टी की ।
वही एसपी ने बाताय की पदलाचन गोप का शव जून 13 को चाकू से घौप कर हत्या की गई थी । तिरूलडीह के कारू नदी के किनारे पुलिस को शव फेका मिला था । पिता के शिकायत पर तिरूलडीह पुलिस ने छानविन के बाद नावालिक सहित मनोज अहीर को गिफतार कर लिया गया है । हलांकि मुख्य आरोपी सत्यनारायन गोप पुलिस के गिरफ्त से वहार है ।
वही एसपी आनन्द प्रकास ने चैकाने वाली बतायी की जांचोउपरांत मृतक पदलोचन गोप की शादी 2 मई को भवानी गोप से हुई थी पर सत्यनारायन गोप जो ओझागुनी का काम करता था और वह मृतक की पत्नी भवानी गोप को पुजा-पाठ कर अपना शिष्य वना लिया था और उससे शादी भी करना चहता था । वह भवानी की शादी मृतक पदलोचन गोप सेे शादीे नही होने देना चहा था । जिस गुस्से में आकार मृतक पदलोचन गोप की हत्या की शाजिस रच डाली । सयनारायन ने अपना दोस्त मनोज अहिर और मृतक का साला जो नावालिक है तीनो मिलकर जिरूलडीह के कारू नही के पास शराब पीया और चाकू सक गला काटकर हत्या कर दिया । जिसमें एक नावालिक और मनोज अहीर तमाड़ निवासी ने मिलकर हत्या कर बंगाल और झारखंड के सीमावर्ती कारू नदी तिरूलडीह के समीप शव फेंक दिया । शव को पुलिस ने वरामद किया । इस हत्या में संलिप्त दो आरोपी को गिरफतार कर लिया गया है। फिरहाल सत्यनारायण गोप की गिरफ्तारी के लिए तिरूलडीह थाना छापा मारी कर रही है । हत्या में प्रयोग चाकू को वरामद कर लिया गया ।