12 वर्षों बाद भी नहीं बन पाया 500 बेड का अस्पताल, आमरण अनशन पर बैठेगी कांग्रेस . . .
सरायकेला : SANJAY
अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशेन मार्डी एवं सरायकेला-खरसावां जिला कॉन्ग्रेस के उपाध्यक्ष रविंद्र मंडल ने संयुक्त बयान जारी कर बताया है कि सरायकेला-खरसावां जिला के खरसावां के आमदा में निर्माणाधीन 500 बेड का अस्पताल अधूरा पड़ा हुआ है। संवेदक को 2 साल में अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा करना था लेकिन 12 साल में भी अस्पताल नहीं बन पाया। उन्होंने बताया कि अगर वर्तमान खूंटी के सांसद एवं खरसावां के विधायक इस बार कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाते है तो कांग्रेस पार्टी निर्माणाधीन अस्पताल के स्थल पर ही आमरण अनशन पर बैठेगी।
उन्होंने बताया कि 152 करोड़ की प्राक्कलन राशि से बन रहे इस अस्पताल के निर्माण कार्य पर अब तक 102 करोड़ रुपए की निकासी हो चुकी है और निर्माण कार्य मात्र 45 प्रतिशत ही हुआ है। इन 12 वर्षों में अस्पताल की बिल्डिंग का सिर्फ स्ट्रक्चर ही खड़ा हो सका है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने शिलान्यास किया था, मगर योजना को धरातल पर उतार नहीं पाएं। खरसावां वासियों के साथ साथ पूरा कोल्हान वासियों के सपने सकार नहीं हुए। उन्होंने बताया कि 500 बेड का अस्पताल बनने के पश्चात मेडिकल कॉलेज में तब्दील करने की योजना थी,मगर मेडिकल कॉलेज के लिए अभी तक प्रशासनिक स्वीकृति भी नहीं मिल सकी।
1.25 लाख वर्ग फीट में बनाया गया है बिल्डिंग में क्लीनिक ब्लॉक व ओपीडी के 8-8 फ्लोर है। बताया कि खरसावां के वर्तमान विधायक दशरथ भी इस अस्पताल को नहीं बनवा पाए।
