दिव्यांग बच्चों के चिन्हितिकरण के लिए विकसित प्रशस्त ऐप को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन…
सरायकेला Sanjay। दिव्यांग बच्चों के चिन्हितिकरण के लिए राष्ट्रीय अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली द्वारा प्रशस्त ऐप विकसित किया गया है। जिसकी जानकारी देने को लेकर सरायकेला स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में शिक्षकों के प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड अंतर्गत सभी विद्यालयों से विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं एक सहायक शिक्षक कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त किए। इस अवसर पर प्रभाग प्रभारी सिद्धेश्वर झा, रिसोर्स टीचर नरेंद्र प्रसाद सिंह एवं फिजियोथैरेपिस्ट पिंकी चाकी द्वारा शिक्षकों को इस संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें एंड्रॉयड फोन से प्ले स्टोर के माध्यम से प्रशस्त ऐप डाउनलोड करने सहित इसके संचालन गतिविधि और हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध प्रशस्त फ्लिप बुक की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही इसकी उपयोगिता के संबंध में प्रशिक्षकों द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया।