Spread the love

स्वर्णरेखा आदित्यपुर सभागार में मंत्री चम्पाई सोरेन की अध्यक्षता में विधुत, पेयजल एवं नगर विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की हुई समीक्षा बैठक . . .

विभिन्न माध्यम से प्राप्त सूचना/शिकायत का समाधान करें, साथ ही पब्लिक कॉल पर रिपोन्स करें पदाधिकारी ताकि सरकार के उदेश्य को पूर्ण किया जा सके: चम्पाई सोरेन।

सरायकेला SANJAY

स्वर्णरेखा भवन सभागार आदित्यपुर में आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री झारखंड सरकार चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में नगर निगम आदित्यपुर, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग विद्युत विभाग अंतर्गत संचालित योजना की कार्य प्रगति से सम्बन्धित समीक्षा बैठक की गई।

बैठक में मंत्री चंपाई सोरेन के साथ उपायुक्त अरवा राजकमल, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार, मंत्री के सचिव चंचल गोस्वामी तथा अन्य सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं अन्य कार्यरत एजेंसी के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान मंत्री चंपाई सोरेन के द्वारा क्रमवार विभिन्न विभागो की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिसके तहत नगर निगम आदित्यपुर के लिए बैठक में सर्वप्रथम मंत्री चंपाई सोरेन ने आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति संबंधित समस्या समाधान पर बिंदुवार चर्चा करते हुए लोगों के सहूलियत को देखते हुए विद्युत एवं आपूर्ति सेवा प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान मंत्री चम्पाई सोरेन ने पेयजल पाइपलाइन, सर्विस रोड रेस्टोरेशान के लंबित कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित विभाय पदाधिकारी को निर्देशित किया।

इसी प्रकार विधुत विभाग के समीक्षा क्रम में मंत्री के प्रश्नों का जवाब देते हुए कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल लगभग 98000 विधुत कनेक्शन है जिनमे लगभग 80000 लाभुकों को 100 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ मिल रहा है। इस दौरान मंत्री नें कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न माध्यम से 100 यूनिट मुफ्त बिजली, ब्याज माफी योजना एवं बिजली बिल भुगतान को लेकर लोगों को जागरूक करे।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में कई गरीब परिवार जिनके घर कोई बड़ा उपकरण (जैसे फ्रिज, कूलर,एसी ) का उपयोग नही हो रहा है, उनके यंहा अधिक बिजली बिल आने से लोग परेशान है और डरे हुए है इसका समाधान सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यम से विद्युत संबंधित प्राप्त समस्याओं के निराकरण हेतु पहल करें।

सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों के समस्याओं के समाधान तथा लोगों के हित में कार्य करे ताकि लोगो के उम्मीद के अनुरूप कार्य किया जा सके। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री चंपाई सोरेन ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए यथाशीघ्र हर घर को जल नल योजना से जोड़नें के निर्देश दिए। इस क्रम में उन्होंने कहा कि विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति जनजीवन के महत्वपूर्ण भाग है, इसके समस्याओं समाधान हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारी आपसी तालमेल स्थापित कर कार्य करें ताकि सरकार के उद्देश्यों को पूर्ण किया जा सके।

समीक्षा के क्रम में मंत्री चंपाई सोरेन ने जयकान पंचायत एवं राजनगर गांव में बिजली कटौती, आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्ड में पेयजल से संबंधित समस्या, विधुत विभाग द्वारा गरीब परिवार पर किए कार्रवाई समेत विभिन्न मामलों से अवगत करा उक्त मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारी को निर्देशित किया। इस क्रम में उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास तथा वंचित परिवार के उत्थान के लिए कार्य करें ताकि उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।

इस क्रम में मंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि विद्युत एवं पेयजल स्वच्छता प्रमंडल विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारी ग्रामीणों की कॉल पर रिस्पांस करें ताकि समस्याओं के निराकरण सुनिश्चित किया जा सके।

Advertisements

You missed