Spread the love

कुड़मी विशाल जनसभा को सफल बनाने को लेकर चला बैठकों का दौर…

सरायकेला Sanjay: शहीद रघुनाथ महतो चुआर सेना द्वारा 21 मार्च को शहीद रघुनाथ महतो की 285 वीं जयंती पर बिष्टुपुर स्थित रीगल मैदान में कुड़मी विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर कुड़मी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेन्द्र महतो व प्रदेश अध्यक्ष बिशाल चंद्र महतो के नेतृत्व में कुड़मी सेना एवं आदिवासी कुड़मी समाज के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा सरायकेला-खरसावां जिला के कांड्रा, भीमखांदा, भुंईयानाचना, उपरबेड़ा, राजनगर, सोसोमोली के सभी कुड़मी बहुल क्षेत्रों में बैठक कर समाज के लोगो को जागरूक किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेन्द्र महतो ने कहा कि यह कुड़मियों के अपने इतिहास की पहचान की लड़ाई है। इस लड़ाई में सभी कुड़मी को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी एकता का परिचय देना है।

ताकि कुड़मी की एकता का धमक विरोधियों तक पहुंच सके। कुड़मी सेना के प्रदेश अध्यक्ष बिशाल चन्द्र महतो ने कहा कि आगामी 21 मार्च को शहीद रघुनाथ महतो जयंती पर कुड़मी विशाल जनसभा का आयोजन को विफल करने के लिए कुछ असामाजिक गुटों द्वारा धमकी दी जा रही है। इसी को मद्देनजर रखते हुए कार्यक्रम की सुरक्षा में करीब एक हज़ार से अधिक कुड़मी सेना के सैनिक सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आदिवासी कुड़मी समाज के केंद्रीय प्रवक्ता हरमोहन महतो ने कहा कि कुड़मी लोग अधिक से अधिक संख्या में 21 मार्च को रीगल मैदान पहुंचे और अपने एकता का परिचय दे। कुड़मी सेना के बैठक में राम महतो, राजकिशोर महतो, बिनय महतो, बिजय महतो, संजय महतो, विष्णु देव महतो, पोबीर महतो, सूरज महतो, अखिलेश महतो, विकाश महतो, प्रभांशु महतो, रंजीत महतो, बिध्येवार महतो आदि उपस्थित रहे।