Spread the love

मुरूप में दो दिवसीय ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन…

सरायकेला Sanjay । सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मुरूप के राइजिंग क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में दो दिवसीय ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट खेलकूद मैदान पर आयोजित किया गया। इस टूर्नामेंट में एक ही गांव के खिलाडियों का टीम द्वारा ही मैच खेला गया। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच उलीडीह और सीनी के टीमों के बीच खेला गया। इसमें उलीडीह विजेता और सीनी की टीम उप विजेता बनी। इसमें बगराईडीह तृतीय और जोड़डीहा चतुर्थ स्थान पर रहे। चारों टीमों को अतिथियों के हाथों आकर्षक पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित एलआईसी के चीफ एडवाइजर व स्थानीय समाजसेवी हेमसागर प्रधान ने पुरस्कार वितरण करते हुए खिलाड़ियों से कहा कि क्रिकेट एक पसंदीदा ही नहीं बल्कि प्रसिद्ध व रोमांचक खेल है। जिसकी शुरुआत ब्रिटेन में हुई थी। पर भारत में भी इसकी लोकप्रियता कम नहीं है। हमारे देश के शहरों में ही नहीं बल्कि गांवों में भी इस खेल के प्रति लोगों का काफी रुचि देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है।

Advertisements
Advertisements

खिलाड़ी अपने लक्ष्य निर्धारित कर खेल खेले सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि क्रिकेट ही नहीं बल्कि किसी भी प्रकार के खेल से स्वास्थ्य और उत्साह तो बढ़ता ही है साथ ही खेल से आपसी एकता तथा भाई चारा का विकास होता है। मौके पर धर्मेंद्र प्रधान, आशीष प्रधान, मनोज प्रधान, सेमल प्रमाणिक, शरद चंद्र प्रधान, सुजीत प्रधान, अंकित प्रधान, राजू दास, अवनी प्रधान, अमित प्रधान, समीर प्रमाणिक, अमीर महतो, मंजीत प्रधान, साजन प्रधान, अमीर प्रमाणिक, नंदकिशोर प्रधान आदि उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed