अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रमिक दिवस के अवसर पर डीएलएसए द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन . . .
सरायकेला :SANJAY
झालसा रांची के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष रामाशंकर सिंह के मार्गदर्शन में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रमिक दिवस के अवसर पर सरायकेला श्रम कार्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार तौसीफ मिराज ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हर साल 12 जून को विश्व बाल श्रम विरोधी दिवस मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य है बाल मजदूरी की रोकथाम और बाल श्रम के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना। ताकि बाल श्रम में कमी आए और बच्चे शिक्षा और सुरक्षित बचपन के अधिकार से वंचित न रहे एवं खतरनाक उद्योग में काम ना करें।
अगर ऐसा कहीं दिखता हो तो इसकी सूचना बच्चों के अलावा कोई भी 1098 पर संबंधित विभाग को दे सकता है। हमें ऐसा समाज बनाना है जहां बच्चे अपने सपनों को पूरा कर सके। मौके पर तारापदो सरकार कानून विद्यार्थी एवं समाजसेवी, चिराग मिश्रा कानून विद्यार्थी, LADC डेपुटी सुनीत कर्मकार, नीतू कुमारी कैलाश विद्यार्थी NGO से, वन स्टॉप सेंटर की पूर्णिमा सरकार, न्यायालय के पारा लीगल वॉलिंटियर्स और कर्मचारी, श्रम कार्यालय के कर्मचारी, आंगनबाड़ी सेविकाएं आदि उपस्थित रहे।