Spread the love

सरायकेला नगर पंचायत के बोर्ड की हुई बैठक, विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रम को दी गई स्वीकृति…

सरायकेला  Sanjay। सरायकेला स्थित नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में सरायकेला नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक हुई। सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक की अध्यक्षता में हुई उक्त बोर्ड की बैठक में मुख्य रूप से नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, परीक्ष्यमान कार्यपालक पदाधिकारी शीतांषु खलखो, सभी वार्ड पार्षद, नगर प्रबंधक महेश जारिका एवं सुमित सुमन, नगर मिशन प्रबंधक स्मृति भेंगरा, कनीय अभियंता कौशल किशोर सिंह, सभी कार्यालय कर्मी सहित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से कनीय अभियंता लोपो देवगम एवं विद्युत विभाग से सुमित महापात्र उपस्थित रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि वर्तमान में नवनिर्मित बस स्टैंड का परिचालन आरंभ नहीं होने की वजह से उक्त भवन का संचालन एवं रखरखाव के लिए अस्थाई रूप से अन्य प्रयोग में लाया जा सकता है।

Advertisements
Advertisements

साथ ही टैक्सी मैक्सी एवं हाट बाजार का न्यूनतम बंदोबस्ती राशि ₹3 लाख निर्धारित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। निर्णय लिया गया कि जब तक आश्रय गृह का परिचालन नहीं होता है तब तक उक्त भवन का संचालन एवं रखरखाव के लिए उसे गेस्ट हाउस के रूप में प्रयोग में लाया जाएगा। कन्हाई पोखर तथा पापरा पोखर के सौंदर्यीकरण, सभी मुख्य चौक चौराहों पर हाईमास्ट लाइट, सभी ओपन जिम का सुदृढ़ीकरण, सभी पार्क का सौंदर्यीकरण एवं आवश्यकतानुसार नए उपकरण एवं सामग्री का कार्य, राहगीरों एवं बाजार में आम जनों हेतु पांच मुख्य स्थानों पर 5000 लीटर के पानी टंकी का अधिष्ठापन, गैरेज चौक में स्थित खाली जमीन पर अस्थाई टैक्सी मैक्सी स्टैंड तथा दोनों श्मशान घाटों के रास्ते में सोलर स्ट्रीट लाइट एवं श्मशान काली मंदिर के पास गार्डवाल का निर्माण, किचन, पूजा मंडप एवं पानी टंकी के साथ अधिष्ठापन करने का प्रस्ताव पारित किया गया। कुदरसाई स्थित नवनिर्मित विद्युत शवदाह गृह एवं विशेष केंद्रीय सहायता राशि से राजबांध स्थित निर्मित नगर पुस्तकालय का संचालन एवं रखरखाव के लिए विचार विमर्श किया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नोरोडीह में निर्मित फ्लैटों का लाभुकों को यथाशीघ्र हस्तांतरण करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बोर्ड को अवगत कराया गया कि टाउन हॉल का सौंदर्यीकरण एवं सुदृढ़ीकरण की योजना का निविदा किया जा चुका है। धन्यवाद ज्ञापन के साथ बोर्ड की कार्रवाई समाप्त की गई।

Advertisements

You missed