निषिद्ध तंबाकू उत्पादों की बिक्री के खिलाफ चांडिल क्षेत्र में चला
अभियान; 30 दुकानों पर छापामारी कर जब किए गए निषिद्ध
तंबाकू उत्पाद…
सरायकेला Sanjay । अभिहित अधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल रंजीत लोहरा के निर्देशानुसार NCD कोषांग सरायकेला तथा खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के द्वारा निषिद्ध तंबाकू उत्पादों को बेचने के खिलाफ चांडिल क्षेत्र अंतर्गत छापेमारी की गई। चांडिल गोलचक्कर सहित लगभग 30 दुकानों में छापेमारी की गई। जिसमे प्रतिबंधित गुटका, पान मसाला जब्त किए गए तथा अर्थदंड वसूले गए। टीम में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अदिति सिंह, जिला NCD कोषांग से जिला परामर्शी अशोक यादव तथा जिला कार्यक्रम समन्वयक (NCD) पुष्कर भूषण व चांडिल थाना के अधिकारी सम्मिलित रहे।
