ऑपेरशन स्माइल संस्था द्वारा बच्चों का कराया जाएगा निःशुल्क
ऑपेरशन, परामर्श शिविर में 8 बच्चे चिन्हित…
सरायकेला Saraikeal : सरायकेला प्रखंड के पांड्रा पंचायत सचिवालय में झारखंड सामाजिक कल्याण समिति के अध्यक्ष संतोष मंडल की अध्यक्षता में निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जन्मतजात कटे ओंठ एवं कटे तालु वाले शिशु एवं सभी उम्र के लोगों के लिए निःशुल्क ऑपरेशन कराने की जानकारी दी गयी। बताया गया कि आर्थिक परेशानियों की वजह से कई लोग ऑपरेशन नहीं करा पाते हैं उनका मुफ्त में ऑपेरशन कराया जाएगा। झारखंड सामाजिक कल्याण समिति ने आर्थिक रुप से कमजोर बच्चों एवं सभी उम्र के लोगों के लिए मुफ्त में इलाज करने का निर्णय लिया गया है। शिविर में कटे होंठ वाले 8 बच्चे चिन्हित किये गए जिनका पश्चिचम बंगाल के दुर्गापुर में ऑपरेशन स्माइल संस्था के सहयोग से मुफ्त ऑपरेशन होगा। बताया गया कि इस दौरान ऑपेरशन के लिए अस्पताल जाने आने, रहन सहन व खाने पीने की सारा खर्च संस्था द्वारा वहन किया जाएगा। इस परामर्श शिविर में मुख्य रूप से पंचायत की मुखिया गीता कुमारी, संस्था के अध्यक्ष संतोष मंडल, पूनम रेड्डी, ऑपरेशन स्माइल की तरफ से संजीत मंडल समेत अन्य उपस्थित रहे।