Spread the love

चौका पुलिस ने 400 ग्राम अफीम के साथ सोमा सिंह और लखीन्द्र महतो को गिरफ्तार किया, दोनों के निशान देही पर रामाकांत मुण्डा होटल की तलाशी,10 ग्राम डोडा चुर्ण बरामद…

(संजय सिंह ने कहा इस तरह के नये कारोबार को क्षेत्र से उखाड़़ फेंकेगे)

सरायकेला (सुदेश कुमार) – .चाण्डिल अनुमण्डल क्षेत्र में लगातर नशा कारोबारीयों पर पुलिस दबीश दिखाई है । अवैध कारोबारी अफीम और डोडा के कारोबार का बदलता रूप से पुलिस भी हैरान है । जिसे चौका पुलिस ने दो युवक को तैयार अफीम के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर खुलासा किया ।

Advertisements

चाण्डिल अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेस की एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने बताया की टाटा रांची राष्ट्रीय एन एच 33 चौका थाना अर्न्तगत हेंसाकोचा कैनल के रास्ते सिंह होटल की ओर आ रहा था । आने के क्रम में मोटरसाईकिल सं0 जेएच 05डीके 3751 के साथ सोमा सिंह और लखीन्द्र महतो को चौका पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया। और तलाशी के दौरान सोमा सिंह के पास कुछ पुलिस को हाथ नहीं लगी ।

वही लखीन्द्र महतो के पास से 21 हजार रूपये और आधार कार्ड सहित अन्य कागजात बरामद किया । वही मोटर साईकिल पर लाल झोला से 400 ग्राम डब्बे में बन्द तैैयार अफीम का गादा और वजन का इलोट्रोनिक मशीन साथ दोनों को गिरफ्तार किया ।

वही संजय सिंह ने बताया की अब कारोंबारी सरल और रूप छोटा कर डोडा और अफीम का कारोबर का शुरूवात किया जा रहा है । सोमा सिंह और लखीन्द्र महतो के निशान देही पर एनएच 33 स्थित रामांकात मुण्डा होटल की तलाशी ली गई जहां 10 ग्राम डोडा चुर्ण सफेद प्लास्टीक के साथ मिक्स ग्राईन्डर को बरामद किया ।

 

वही संजय कुमार सिंह ने बताया की इस तरह कारोबारी दुर से आने वाले ट्रक ड्राईवर के माध्यम से छोटा आकार बना कर दुसरे राज्यों में जिलों में सप्लाई का काम किया जा रहा है । पुलिस इस तरफ बढ़ते कारोंबार पर नजर रख रही है और  वही संजय सिंह ने कहा जल्द इस तरह के कारोंबार को क्षेत्र से उखाड़ दिया जायेगा ।

 

Advertisements

You missed