बाइक स्किड करने से दंपति गिरकर गंभीर रूप से हुए घायल . . .
सरायकेला : SANJAY
सरायकेला थाना अंतर्गत कालियाडूंगरी मार्ग पर धातकीडीह के समीप बाइक के स्किट कर जाने से उस पर सवार महेश महतो (40) एवं उनकी पत्नी शकुंतला देवी (30) गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों द्वारा दोनों घायलों को सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना सोमवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार धातकीडीह गांव निवासी महेश महतो आपकी पत्नी शकुंतला देवी के साथ बाइक से किसी काम से कालियाडूंगरी गए थे। वापसी के दौरान धातकीडीह मोड़ के समीप उनकी बाइक स्किट कर गई।
जिसके कारण दोनों पति-पत्नी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में शकुंतला देवी के चेहरे और पैर में चोट आई है, वहीं महेश महतो के पांव और हाथ में गहरी चोट आई है।
