सदर अस्पताल में लगा दिव्यांगता जांच शिविर;73 दिव्यांग जनों के दिव्यांगता प्रतिशत की हुई जांच . . .
सरायकेला : SANJAY
Advertisements
Advertisements
सदर अस्पताल सरायकेला में सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार की अध्यक्षता एवं सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ नकुल प्रसाद चौधरी की देखरेख में सोमवार को दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जिले भर से आए 73 दिव्यांग जनों की दिव्यांगता प्रतिशत की जांच की गई. इसके तहत अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ आलोक रंजन ने अस्थि के 30, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ महेश हेंब्रम ने मेंटल के 27, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सलीन शोषण टोपनो ने आंख के 11 एवं ईएनटी विशेषज्ञ डॉ प्रदीप कुमार ने ईएनटी के 5 दिव्यांग जनों की जांच की. जांच के बाद सभी दिव्यांग जनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिया गया.