जिला कांग्रेस कमेटी ने विशाल नुक्कड़ सभा का किया आयोजन…
सरायकेला Sanjay। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आदित्यपुर SType चौक पर विशाल नुक्कड़ सभा का आयोजन कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ कांग्रेसी मुन्ना सिंह ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंबुज कुमार ने कहा कि अदानी समूह में ₹20000 करोड़ का निवेश जिस विदेशी सेल कंपनी के माध्यम से किया गया है उस कंपनी का एमडी अदानी समूह का डायरेक्ट रह चुका हैं। 20 हजार करोड़ निवेश करने वाली कंपनी के पास विदेशों में ना तो कोई कार्यालय है और ना ही कार्यालय में कोई कर्मचारी काम करते हैं। उस कंपनी का जो विदेशी पता है वह पूरी तरह से फर्जी है। उस पते पर लगभग 15 से अधिक शेल कंपनी संचालित है।
अडानी समूह में निवेश किया गया पूरा का पूरा पैसा भारतीय जनता पार्टी द्वारा भ्रष्टाचार के माध्यम से अर्जित किया गया पैसा है। कांग्रेस पार्टी इसकी जांच हेतु जेपीसी गठन करना चाहती है। मौके पर वरिष्ठ नेता जगदीश चौबे ने संबोधित करते हुए कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, भारतीय जनता पार्टी का भ्रष्टाचार से ध्यान हटाने के लिए मोदी सरकार देश में नित्य नए शिगूफा छोड़ती है। 2024 में सरकार बदलेगी। अदानी समेत मोदी सरकार के बड़े-बड़े मंत्री जेल की हवा खाएंगे।
कार्यक्रम को जिला महासचिव रामा शंकर पांडे, जिला सचिव प्रभात कुमार छोटू, मुबारक मोमिन, विनय झा, सिद्धेश्वर उपाध्याय, मुन्ना सिंह आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सचिव अरुण पांडे, कुलेश्वर प्रसाद, बसंत कुमार, अरुण पांडे, सिद्धेश्वर उपाध्याय, मुबारक मोमिन, दीपक ठाकुर, राम नरेश चौहान, विपुल महतो, अशफाक अंसारी, अमृत महतो, दिनेश रजक, संदीप गोपा, गोपाल सिंह राजपूत, ओंकारनाथ आदि उपस्थित रहे।
