Spread the love

जिला विकास समन्वय समिति की हुई बैठक सम्पन्न; क़ृषि, पशुपालन, मत्स्य, भूमि संरक्षण, उद्यान विभाग, आवास योजना, कल्याण, मनरेगा एवं प्रखंड स्तरीय संचालित योजनाओं के कार्य प्रगति की हुई समीक्षा; संचालित निर्माण कार्य में प्रगति लाने तथा जनकल्याणकारी योजनाओं से सुयोग्य लाभुकों को लाभान्वित करने के दिए गए निर्देश . . .

  • सरायकेला  संजय

जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गगराई, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कृषि, पशुपालन, मत्स्य, भूमि संरक्षण, मनरेगा योजना, आवास योजना एवं प्रखंड स्तर पर संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति का क्रमवार समीक्षा किया।

इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के तहत किए जा रहे निर्माण कार्य में गति लाते हुए निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने, विभिन्न योजनाओं के तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य में गति लाने तथा सरकार के जन कल्याणकारी योजना के तहत छूटे लाभुकों को जोड़ लाभ प्रदान करने के संबंध में कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने आवास योजना अंतर्गत (2016-2023) तब तक 3048 पेंडिंग आवास निर्माण कार्य में गति लाने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड समन्वयक को आपसी तालमेल स्थापित करते हुए कार्य करने तथा लाभुक को लंबित कार्य पूर्ण करने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर आवास निर्माण के लंबित कार्य को पूर्ण करें। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी क्षेत्र का भ्रमण करें ताकि योजनाएं निर्धारित समयावधि में पूर्ण की जा सके। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि कुचाई एवं कुकड़ू प्रखंड के सुदूर गाँव में मनरेगा योजना के संबंध में जानकारी दें एवं छूटे हुए लाभुकों को जोड़ लाभ प्रदान करें।

इस दौरान उन्होंने ऑनगोइंग स्कीम के तहत पूर्व की योजनाओं में पेमेंट स्टेटस डालकर क्लोज करने की बात कही, वही पेंडिंग स्कीम के तहत छोटे-छोटे योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करने तथा लंबित कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उपायुक्त नें कहा कि योजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित क्षेत्रीय पदाधिकारी के साथ बैठक करे। साथ ही विभिन्न योजनाओं का स्थल निरीक्षण कर कार्य प्रगति एवं गुणवता की जानकारी ले।

ताकि योजनाओ को समयावधि में पूर्ण कर सरकार के उदेश्य को पूर्ण किया जा सके। समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने विभिन्न पंचायतों में 5 से अधिक योजनाएं संचालित कर मानव सृजन की संख्या बढ़ाने, अमृत सरोवर योजना अंतर्गत निर्माणाधीन कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने तथा मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना अंतर्गत सभी प्रखंड, पंचायतो में अभियान चलाकर शेष बचे लाभुकों को चिन्हित कर लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।

Advertisements

You missed