Spread the love

जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेंब्रम पहुंचे नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय, स्मार्ट क्लासेज की शुरुआत की…

सरायकेला Sanjay । जिले में अपने तरह का एकमात्र खरसावां स्थित विद्यालय नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय के औचक निरीक्षण पर जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेंब्रम विद्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों से मिलते हुए स्मार्ट क्लासेज की शुरुआत की। मौके पर स्कूली बच्चों को स्मार्ट क्लासेज के फायदे बताते हुए उन्हें लगन के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के वार्डन देवेश सरदार, वरीय शिक्षक देवाशीष पात्रो और शिक्षक दिवाकर सोरेन तथा लेखापाल अभिषेक शुक्ला की उपस्थिति में उन्होंने विद्यालय का निरीक्षण किया। मौके पर विद्यालय में स्वच्छता और बेहतर परिवेश को देखते हुए उन्होंने इसकी सराहना की। जबकि विद्यालय संचालन सहित संधारण को लेकर उन्होंने एक सप्ताह के भीतर सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित कर लेने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालय के मूल उद्देश्यों को बेहतर तरीके से स्थापित किया जाना है। ताकि इसका लाभ नामांकित बच्चों को मिल सके। और उनका भविष्य उज्जवल होकर संवर सके।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय खरसावां:-

उग्रवाद से प्रभावित और कोरोना सहित अन्य विभीषिकाओं से अनाथ हुए बच्चों के लिए विशेष विद्यालय के रूप में नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय का संचालन खरसावां में किया जा रहा है। जिसमें वर्तमान में कक्षा पहली से लेकर नौंवी तक की कक्षाएं संचालित है। और कुल 113 बच्चे नामांकित है। जिसमें कक्षा पहली से आठवीं तक में एक सौ और नौवीं कक्षा में 13 बच्चे नामांकित है। नामांकित बच्चों को सरकार प्रदत सुविधाओं के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विद्यालय में आवासीय रुप से प्रदान किए जाने का लक्ष्य है।

Advertisements

You missed