Spread the love

21 दिनों के ग्रीष्मावकाश के बाद खुले जिले के स्कूल; लौटी रौनक लेकिन भीषण गर्मी का दिखा प्रभाव . . .

  • सरायकेला संजय 

जिले के सरकारी विद्यालयों को 21 दिनों के ग्रीष्मावकाश के बाद सोमवार से खोल दिया गया है. क्षेत्र अंतर्गत पड़ रहे भीषण गर्मी के बीच बच्चे एक बार फिर से स्कूल पहुंचकर वातावरण को गुलजार कर रहे हैं. सोमवार को मौसम विभाग द्वारा दर्ज किए गए 43 डिग्री तापमान के बावजूद भी बच्चे स्कूलों में 7 से 1 बजे तक का समय बिता रहे हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी विद्यालय के छुट्टी के समय से है. भरी दोपहर में बच्चे विद्यालय से घर पहुंचते हैं. छुट्टी के समय बच्चों को अपने स्कूली बैग के सहारे अपने आप को धूप से बचाते हुए देखा गया.