आदित्यपुर गम्हरिया क्षेत्र अंतर्गत नौ पीडीएस दुकानों का जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण; तीन पीडीएस डीलरों को किया शो कॉज…
सरायकेला Sanjay । उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देशानुसार जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार भगत ने आदित्यपुर गम्हरिया क्षेत्र अंतर्गत कुल नौ पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में लेखा पंजी, वितरण विवरणी, स्टॉक राशन समेत अन्य बिन्दुओ का जायजा लिया गया। निरीक्षण के क्रम मे तीन पीडीएस दुकान राजेश कुमार जायसवाल, नरेश सिंह कर्मा, पूर्णमासी जायसवाल बंद पाए गए। जिसको शोकॉज नोटिस जारी किया गया।
वही अन्य दुकान में राशन वितरण प्रतिशत में कमी पाई गई। जिसे दो दिन के अंदर सुधारात्मक प्रगति लाते हुए कार्यालय मे प्रतिवेदन समर्पित करने के निर्देश दिए गए। इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार भगत ने कहा कि विभिन्न माध्यम से गम्हरिया एवं आदित्यपुर क्षेत्र में राशन कम वितरण करने तथा दुकान समय पर ना खुलने संबंधित शिकायतें प्राप्त हो रही थी। जिसको देखते हुए यह निरीक्षण किया गया है। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने वाले दुकानदारों के खिलाफ नियमसंगत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
साथ हीं ऐसे दुकान जिन्हे दो दिन के अंदर राशन वितरण प्रतिशत में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए है वैसे दुकानदारों के राशन वितरण प्रतिशत में सुधारात्मक प्रगति ना आने पर शोकॉज जारी करते हुए नियमसंगत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार भगत ने अन्नपूर्णा महिला समूह, आदिवासी महिला विकास केंद्र मांझी टोला, अजीत कुमार, हरभजन सिंह, राम कृष्णा मोदी, राजेश कुमार जायसवाल, पूर्णमासी जयसवाल, नरेश सिंह कर्मा एवं बिनोद सिंह कुल नौ पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया।