Spread the love

जिले को जल्द मिलेगा सोलर पार्क का सौगात, बिजली समस्या से

मिल सकेगी निजात….

सरायकेला Sanjay । सरायकेला-खरसावां जिले में जल्द ही एक सौ एकड़ या उससे अधिक की जमीन पर सोलर पार्क का अधिष्ठापन किया जाएगा। इस संबंध में झारखंड सरकार ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार द्वारा उपायुक्त को लिखे गए पत्र के आलोक में कवायद की जा रही है। जिसके तहत उपायुक्त ने जिले के सभी अंचलाधिकारियों को जमीन चिन्हित कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। बताया गया है कि जिला अंतर्गत सोलर पार्क के लिए पहाड़ी भूमि और वन विभाग की भूमि को छोड़कर 100 एकड़ या उससे अधिक परती भूमि का चयन सोलर पार्क के लिए किया जाएगा। जो विद्युत सब स्टेशन से निकटतम दूरी पर अवस्थित होना चाहिए।
बताया गया कि प्रति मेगावाट 5 एकड़ की दर से 100 एकड़ या उससे अधिक भूमि पर अधिष्ठापित होने वाले सोलर पार्क से 20 मेगा वाट क्षमता विद्युत उत्पादन संभव हो सकेगा। जिससे जिले में लचर विद्युत आपूर्ति की समस्या से जिले वासियों को निजात मिल सकेगा।

Advertisements

You missed