कुहासा के कारण खड़े डम्पर से टकराए दो वाहन, उड़े
परखच्चे…
सरायकेला Sanjay : इन दिनों व्यापक पैमाने पर क्षेत्र में छा रहे कुहासा के कारण सड़क पर खड़े वाहन नजर नहीं आ रहे हैं। और तेज रफ्तार ट्रक व बाइक पर खड़े वाहन से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। ऐसे ही एक हादसा सरायकेला प्रखंड कार्यालय के समीप स्टेट हाइवे में रविवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ सड़क कुहासा से घिरा हुआ था। सड़क पर कुछ नजर नहीं आ रहा था। ऐसे में एक डम्पर सड़क पर ही खड़ा था। सरायकेला की ओर से आती एक बाइक उक्त डम्पर से टकरा गई, जिससे बाइक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। चालक को चोट नहीं लगी। इसके ठीक पांच मिनट बाद ही बड़बिल से आयरन ओर लोड कर आ रही ट्रक उक्त डम्पर से टकरा गई, जिससे ट्रक के परखच्चे उड़ गए।
चालक ने किसी तरह से खुद को वाहन के अन्दर से बाहर निकला। घटना की सूचना सरायकेला पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क से हटा कर किनारे खड़ा किया। जिसके बाद आवागमन शुरू हो सका। बोकारो निवासी ट्रक चालक मोहम्मद कुदुस ने बताया कि वह बड़बिल से आयरन ओर लेकर आ रहा था। रास्ते में खड़ा डम्पर कुहासा की वजह से नजर नहीं आया और वाहन डम्पर से टकरा गया। खरसावां निवासी मानसिंह बंकिरा ने बताया कि वह ईचागढ़ स्थित केजीबीबी स्कूल कराटे की शिक्षा देने के लिए जा रहा था। रास्ते में डम्पर खड़ा था जो दिखाई नहीं दिया। जिसके कारण उनकी मोटरसाइकिल डम्पर से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई।