बांस के सहारे घरों तक पहुंचाया जा रहा है बिजली कनेक्शन, हादसे की आशंका…
सरायकेला Sanjay : सरायकेला नगर पंचायत अंतर्गत शहरी क्षेत्र के मुक्तिपोखर आदर्श नगर मोहल्ला में विद्युत विभाग द्वारा बांस के सहारे बिजली का कनेक्शन घर घर पहुंचाया जा रहा है। जिससे उपभोक्ताओं के साथ नगरवासियो में विभाग के प्रति आक्रोश है। हवा, पानी व आंधी के दिनों में इन बांस के पोल पर खींचे गए बिजली के तार से हमेशा हादसों की आशंका बनी रहती है। मोहल्ले वासियों द्वारा कई बार विभाग से इन बांस के बदले बिजली का पोल लगाने की गुहार लगाई गई लेकिन स्थिति जस की तस है।
पिछले वर्ष इसी शहरी क्षेत्र में बांस से खींचे गए बिजली के तार टूटने से बड़बिल निवासी श्रीराम हेम्ब्रम के दो पशुधन की मौत हो चुकी है इसके बावजूद विभाग द्वारा इस मामले में अब तक संज्ञान नही लिया गया और शायद विभाग किसी बड़े जान माल के नुकसान की इंतजार में है। जबकि उपभोक्ताओं ने नियमित रुप से बिजली बिल का भूगतान करने की बात कही। जानकारी हो नगर के वार्ड संख्या 01 मुक्तिपोखर के नीचे बसे नए मोहल्ले में बांस और लकड़ी के खंभों के सहारे बिजली के तार झूल रहे हैं। यहां नया घर बनाकर रह रहे लोग अपनी जान को खतरे में डालकर जीवन व्यतीत करने को विवश है।
मोहल्ला के उपभोक्ता उक्त समस्या को लेकर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के पास चक्कर लगाकर परेशान हो चुके हैं पर उनकी समस्या दूर नहीं हो पा रही है। कई जगहों में बिजली के तार काफी नीचे तक झूल रहे हैं इससे काफी खतरा बना रहता है।