Spread the love

योग्य लाभुकों को हर हाल में मिले योजनाओं का लाभ: उपायुक्त . . .

सरायकेला : SANJAY

जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई। इस दौरान उपायुक्त ने विभागवार संचालित विभिन्न योजनाओं कार्यो की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्य योजना निर्धारित कर योजनाओं को निर्धारित समयावधी में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

वही ऐसी योजना जिसमें कार्य प्रगति धीमी पाई गई, उनमें सुधारात्मक प्रगति लाने, क्षेत्रीय पदाधिकारीयों की जवाबदेही तय कर योजनाओं के उद्देश्य को पूर्ण करने तथा योजनाओं के नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा विभिन्न योजनाओं के तहत लंबित आवेदनों का निष्पादन कर सभी योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा आपूर्ति विभाग, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, क़ृषि विभाग, उद्योग विभाग, श्रम नियोजन, पशुपालन, JSLPS, राजस्व समेत विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का क्रमवार समीक्षा किया गया। आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए निर्धारित समयावधि में राशन वितरण सुनिश्चित कराने तथा राशन वितरण में अनियमितता सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों पर जांचोपरान्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वही जिला योजना कार्यालय अंतर्गत अनटायर्ड एवं डीएमएफटी मद से संचालित कार्य में तेजी लाने, भूमि प्रतिवेदन सम्बन्धित लंबित मामलों का यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

वही स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा कर लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने, नियमित स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाने तथा विभिन्न माध्यम से प्राप्त सूचनाओं पर अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कल्याण विभाग की समीक्षा के क्रम में विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करनें, वनपट्टा के लंबित मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

राजस्व विभाग की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि बिना किसी वास्तविक कारण के म्यूटेशन संबंधित मामलों का रिजेक्शन ना हो यह सुनिश्चित करें, लंबित मामलों का यथाशीघ्र निष्पादन करने के निर्देश दिए। क़ृषि विभाग की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना के तहत चिन्हित लाभुकों का KYC कराने के निर्देश दिए।

इस दौरान उपायुक्त ने पूर्व की बैठक में विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र एवं विद्यालयों में पेयजल शौचालय एवं विद्युत की उपलब्धता के संबंध में दिए गए दिशा निर्देशों की समीक्षा करते हुए संचालित कार्य में तेजी लाते हुए सभी आंगनबाड़ी केंद्र एवं विद्यालय में पेयजल, शौचालय एवं विद्युत-आपूर्ति की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, प्रशिक्षु आई.ए.एस. कुमार रजत, निदेशक DRDA, निदेशक ITDA, अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला भु-अर्जन पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी समेत अन्य सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी एवं सभी कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहे।

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized किसान कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी छत्तीसगढ़ जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड टेक्नोलॉजी डकैती दुमका दूर्घटना देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राजनीति राज्य राज्यसभा रामगढ़ लाइफस्टाइल लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग हत्या

जमशेदपुर : कपाली क्षेत्र के मेडिकल स्टोर में बंदूक के नोक पर हूई लुट-पाट…