पहले समुचित व्यवस्था करें फिर बंद हो इंटर की पढ़ाई: प्रकाश महतो . . .
- सरायकेला : SANJAY
डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद किए जाने के फैसले पर आपत्ति जताते हुए काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला के छात्र नेता प्रकाश महतो एवं लक्ष्मण महतो ने कहां है कि इंटर की पढ़ाई की रीढ़ माने जाने वाले डिग्री कॉलेज में इंटर की पढ़ाई बंद करना दुर्भाग्य है। क्योंकि अभी तक इसे लेकर उचित व्यवस्था नहीं हो पाई है। ऐसे में अचानक से डिग्री कॉलेज में इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद करने से सैकड़ों छात्र पढ़ाई से वंचित हो सकते हैं। इसलिए चाहिए कि पहले समुचित व्यवस्था की जाए। जिसके तहत पहले जितने बच्चे मैट्रिक में पास आउट हुए हैं उतना सीट में सभी का नामांकन सुनिश्चित करने के पश्चात ही इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद की जाए। उन्होंने कहा है कि वर्तमान में दी गई व्यवस्था से विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों की पढ़ाई बाधित होगी। और वैसे छात्रों की पढ़ाई छूट जाने की भी प्रबल संभावना है।