Spread the love

कलश यात्रा एवं कलश स्थापना के साथ श्री श्री सार्वजनिक लक्ष्मी पूजा कमेटी सरायकेला हाट टोला द्वारा शुरू किया गया चार दिवसीय मां लक्ष्मी पूजन उत्सव . . .

सरायकेला : संजय मिश्रा 

Advertisements
Advertisements

मां लक्ष्मी (लक्खी) के वार्षिक पूजन उत्सव के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हाट टोला स्थित मां लक्ष्मी मंदिर में श्री श्री सार्वजनिक लक्ष्मी पूजा कमेटी सरायकेला हाट टोला की ओर से माता के चार दिवसीय पूजन उत्सव का शुभारंभ किया गया।

इसका श्री गणेश कलश यात्रा के साथ किया गया। जहां दर्जनों की संख्या में भक्त महिलाओं ने सरायकेला के जगन्नाथ घाट से खरकाई नदी से विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर कलशों में जल लेकर हुए कलश यात्रा प्रारंभ किये। इस अवसर पर पूजा अर्चना पंडित मकरध्वज सतपथी द्वारा संपन्न कराया गया। माता के जयकारे के साथ मुख्य बाजार क्षेत्र मार्ग से तकरीबन डेढ़ किलोमीटर की पैदल यात्रा तय कर कलश यात्रा हाट टांडी स्थित माता लक्ष्मी के मंदिर पहुंची। जहां पुजारी पंडित मकरध्वज सतपथी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना करते हुए मां लक्ष्मी के प्रथम दिन की पूजा संपन्न कराई गई।

इस अवसर पर सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी सहित दर्जनों की संख्या में भक्तों ने माता के दर्शन करते हुए उनकी पूजा अर्चना की। मौके पर उपस्थित रहे आयोजक कमेटी के किशन कामिला, बासुकीनाथ, विनोद, दीपू, मनबोध, जयराज, त्रिलोचन, दिलीप, पिंटू, मुकुंद जय, बबलू, बुलू, मिथुन, प्रकाश एवं विशाल ने बताया कि चार दिवसीय पूजन उत्सव में सभी धार्मिक संस्कारों एवं अनुष्ठानों के साथ-साथ भक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।

Advertisements

You missed