सीनियर एवं under-21 राज्य कराटे प्रतियोगिता में जिले के चार कराटेकारों ने जीते कांस्य पदक…
सरायकेला Saraikela : रामगढ़ के गुरु गोविंद सिंह प्रेक्षागृह में स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड द्वारा आयोजित सीनियर एवं अंडर-21 राज्य कराटे प्रतियोगिता में जिले के कराटेकारों ने उम्दा प्रदर्शन किया। जिसमें कुमिते प्रतिस्पर्धा में जिले की कराटेकार संगीता कालिंदी ने कांस्य पदक हासिल की। इसी प्रकार ग्रुप काता प्रतिस्पर्धा में जिले की कराटेकार संगीता कालिंदी, कनिका सरदार एवं प्रिया सरदार ने कांस्य पदक हासिल की। पदक विजेताओं को स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ सरायकेला-खरसावां के अध्यक्ष मनोज कुमार, सचिव विशाल कुमार सोय, जीतू खालखो, मानसिंह बानरा एवं सुकमति बोदरा तथा मुख्य प्रशिक्षक गणेश सी कालिंदी ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।
Related posts:
