श्री कालूराम सेवा ट्रस्ट के 21वें नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में लोगों का हुआ स्वास्थ्य जांच . . .
सरायकेला : SANJAY
स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला सरायकेला में श्री कालूराम सेवा ट्रस्ट द्वारा संजय मेडिकल के सहयोग से शनिवार को मेगा स्वास्थ्य जांच सह मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया।शिविर के संयोजक आशुतोष चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि नेत्र जांच शिविर में कुल 170 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई. इसमें 40 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए. चयनित मरीजों का पूर्णिमा नेत्रालय तामोलिया में आगामी 29 दिसंबर को निःशुल्क ऑपरेशन होगा. इससे पूर्व शिविर का सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सह कालुराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, संजय चौधरी, डॉ डी.के. गुप्ता, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ महेश हेंब्रम, आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ एस.एम. डेमटा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ कुमार अभिषेक एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ कुंदन कुमार ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर 21वां स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया. परोपकार को अपना ध्येय माननेवाले श्री कालुराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सह नगर पंचायत सरायकेला के उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि मानव सेवा ही माधव सेवा है। शिविर में पूर्णिमा नेत्रालय जमशेदपुर व संजय मेडिकल के सहयोग से निःशुल्क मोतियाबिंद सह नेत्र जांच कर मोतियाबिंद से ग्रसित 40 मरीजों का निः शुल्क आपरेशन हेतु चयन किया गया। साथ ही शिविर में स्वास्थ्य जांच व निःशुल्क रक्त (रक्त का ग्रुप, ब्लड शुगर, हेमोग्लोबिन) की जांच की गयी। शिविर में मधुमेह, हृदय संबंधी समस्याएं, थायरॉयड विकार, त्वचा रोग, पीठ दर्द, पेट की बीमारियां, हड्डियों से संबंधित समस्याएं, नेत्र रोग, हर्निया, अपेंडिक्स सहित विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों के लिए परामर्श और उपचार देने के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध रहे। श्री चौधरी ने आमजनों से निवेदन करते हुए कहा है कि स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे क्योंकि अधिकतर बीमारियां हमारी लाइफ स्टाइल के चलते हो रही है। हमारे क्षेत्र के सभी किशोरियों एवं उनके अभिभावकों से आग्रह है कि अपनी बच्चियों का पोषण पर विशेष ध्यान रखें एवं नियमित तौर पर हीमोग्लोबिन की जांच कराते रहें। शिविर में मुख्य रूप से आशुतोष चौधरी, दिनेश चौधरी, अनमोल चौधरी, केशव चौधरी, विवेक चौधरी, एमपी सिंह सरदार सहित काफी संख्या में कालूराम सेवा ट्रस्ट के सदस्य एवं मरीज उपस्थित रहे।