“शुन्य मलेरिया करने का समय, निवेश करें और नवाचार करें” की थीम के साथ स्वास्थ्य विभाग ने मनाया विश्व मलेरिया दिवस…
सरायकेला Sanjay। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता पूर्वक विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शुन्य मलेरिया करने का समय; निवेश करें और नवाचार करें की थीम के साथ लोगों को मलेरिया से सुरक्षित रहने के लिए जागरूक किया गया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार के नेतृत्व में मलेरिया से सुरक्षा को लेकर शपथ दिलाई गई। बताया गया कि बीते वित्तीय वर्ष में कुल 36000 रक्त की जांच मलेरिया को लेकर की गई थी। जिसमें से 74 मलेरिया पॉजिटिव पाए गए थे। समुचित इलाज के साथ सभी स्वस्थ हैं। इससे किसी भी प्रकार की क्षति नहीं हुई है। जिले में कुचाई और खरसावां प्रखंड मलेरिया प्रोन जोन प्रखंड घोषित किए गए हैं। इसके साथ ही सरायकेला प्रखंड का हुदु पंचायत क्षेत्र मलेरिया प्रोन जोन के रूप में चिन्हित है।
जहां विभाग द्वारा आवश्यक जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ मलेरिया से सुरक्षा के लिए आवश्यक सामग्री भी प्रदान की गई है। लोगों को मलेरिया से सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा गया कि घर एवं घर के आस-पास किसी भी माध्यम से जल के जमाव को नहीं होने दिया जाए। घरों में इस्तेमाल की जा रही कूलर के पानी को लगातार बदलते हुए फ्रेश पानी का उपयोग किया जाए। मेडिकेटेड मच्छरदानी का उपयोग किया जाए। इसके साथ ही ठंडी के साथ बुखार की शिकायत होने पर चिकित्सीय जांच कराते हुए मलेरिया की जांच अवश्य कराएं। सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों और सदर अस्पताल में जांच की सुविधा उपलब्ध है। मलेरिया से ग्रसित पाए जाने की स्थिति में चिकित्सक से सलाह लेकर पूरी खुराक दवा का सेवन अवश्य करें।