Spread the love

जनजातीय कार्य मंत्रालय एवं टाटा स्टील के सहयोग से काशी साहू कॉलेज सरायकेला में नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप का हुआ आयोजन।

स्वस्थ जीवन हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है: अर्जुन मुंडा।

सरायकेला Sanjay  काशी साहू कॉलेज सरायकेला में जनजाति कार्य मंत्रालय, टाटा स्टील फाउंडेशन और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर यानी ‘अबुअ: बुगिन होड़मो’ यानी ‘हमारा बेहतर स्वास्थ्य’ का आयोजन किया गया। आयोजित हुए मेगा स्वास्थ्य शिविर में हजारों की संख्या (20,000 से अधिक) में लोगों की भीड़ उमड़ी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा, झारखंड सरकार के मंत्री चंपाई सोरेन एवं अन्य मंचासीन अतिथियों ने संयुक्त रूप से स्वास्थ्य मेगा शिविर का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपायुक्त व राजकमल ने सर्वप्रथम स्वागत भाषण दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि वर्तमान समय में हमें स्वास्थ्य के प्रति जागरुक व सजग होना होगा. स्वस्थ व्यक्ति से ही स्वस्थ समाज व विकसित राष्ट्र का निर्माण होता है. उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में इस स्वास्थ्य शिविर का लक्ष्य है लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित करते हुए भारत को स्वस्थ व मजबूत बनाने की दिशा में आगे कदम बढ़ाना. जनजातीय कार्य मंत्रालय ने इस स्वास्थ्य शिविर का दायित्व इसलिए उठाया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के स्वास्थ्य के मामले में बेहतर कार्य कर रही है. हम आगे भी ऐसे आयोजन करते रहेंगे. इस शिविर में पहुंचने वाले लोगों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया जा रहा है,

ताकि देश का कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य सुविधा से वंचित ना रहे. उन्होंने सभी सांसदों को अपने अपने क्षेत्र में इस तरह का आयोजन करने की सलाह दी, ताकि स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके. श्री मुंडा ने कहा कि सुदुरवर्ती क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के साथ साथ अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराना उनके मंत्रालय की प्राथमिकताओं में शामिल है. इस कैंप में साधारण बीमारी से लेकर कैंसर जैसे असाध्य रोगों की जांच के साथ उपचार किया जा रहा है. मरीजों का डाटाबेस तैयार होगा तथा जिन मरीजों को आगे इलाज की आवश्यकता होगी, उनका उपचार भी कराया जायेगा. ‘अबुअ: बुगिन होड़मो’ (हमारा बेहतर स्वास्थ्य) के आयोजन से पता चलेगा कि क्षेत्र में जितने भी लोग आज रजिस्ट्रेशन का फार्म भरे हैं, इससे उनके बीमारियों का पता चलेगा और उनका और बेहतर इलाज घर पर आकर किया जायेगा. इसके अच्छे परिणाम सामने आयेंगे।मौके पर मंत्री झारखण्ड सरकार चंपाई सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना जैसे त्रासदी में केंद्र के साथ मिलकर राज्य सरकार ने भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम किया. प्रवासी मजदूरों को घर लाने से लेकर उन्हें स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई. उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार जैसे कार्यक्रम आयोजित कर राज्य सरकार ने गांव तक स्वास्थ्य सुविधाओं को भी पहुंचाने का अथक प्रयास किया है।

आयोजित शिविर का मंत्री अर्जुन मुंडा एवं राज्य सरकार के मंत्री चंपाई सोरेन ने निरीक्षण कर जायजा लिया। इस क्रम में उन्होंने कई स्टॉल पर डॉक्टर एवं चिकित्सा लाभ हेतु स्टॉल पर आए लोगो से वार्ता की। इस क्रम में उन्होंने स्टॉल पर उपस्थित डॉक्टर एवं टीम से लोगों के बेहतर चिकित्सीय लाभ प्रदान करने एवं लोगों को भी अनुशासन का पालन कर आयोजित स्वास्थ्य मेला का लाभ लेने की अपील की। कार्यक्रम के पश्चात मंत्री अर्जुन मुंडा, माननीय मंत्री श्री चंपई सोरेन एवं मंचासीन अतिथियों के द्वारा कई दिव्यांगजनों के बीच सहायक उपकरणों का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम मे 20000 से अधिक लोगों ने लिया चिकित्सीय लाभ:-

उक्त स्वास्थ्य शिविर में शिशु रोग, महिला रोग, दांत रोग, कैंसर रोग, हड्डी रोग, हृदय रोग, चर्म रोग, पेट रोग, न्यूरो रोग, नेत्र रोग, यूरो रोग, मधुमेह रोग, रक्त रोग आदि रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक सहित 300 से अधिक डाॅक्टर मौजूद थे। शिविर में सामान्य रोगों की भी जांच कर निःशुल्क दवाईयां दी गई। इसके अलावा शिविर में प्लास्टिक सर्जरी, स्टेम सेल थेरेपी सहित अन्य सुविधाएं से जुड़े विशेषज्ञ भी उपलब्ध थे. दिल्ली, मुंबई से आए सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों ने जनजातीय ग्रामीणों का इलाज किया. एक ही परिसर में मातृत्व शिशु स्वास्थ्य, हृदय रोग, कैंसर, न्यूरो से संबंधित गंभीर रोगों का इलाज किया गया. जिले में आयोजित इस वृहत कार्यक्रम में हजारों की संख्या में दूर-दराज इलाकों से अपना इलाज कराने पहुँचे. कैम्प में गंभीर बीमारियों की जांच की भी व्यवस्था की गई. साथ ही ग्रामीणों के बीच चश्मा का भी वितरण किया गया.
कार्यक्रम के दौरान मंच पर जमशेदपुर सांसद विधुत वरण महतो, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, भारत सरकार के जनजातीय मंत्रालय के संयुक्त सचिव आर. जया, विनिता श्रीवास्तव, दिल्ली के ख्यातिप्राप्त चिकित्सक राहुल भार्गव, उपायुक्त अरवा राजकमल, एसपी आनंद प्रकाश, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, टाटा फाउंडेशन के सौरभ रॉय, आदित्यपुर नगर निगम मेयर विनोद श्रीवास्तव, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राजू चौधरी, विधायक प्रतिनिधि सनंद आचार्य, लिपू महन्ती, भाजपा के सोहन सिंह सहित अन्य सभी उपस्थित रहे.

Advertisements

You missed