एक दिवसीय फ्लड लाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का चैंपियन बना
होप सिक्स…..
सरायकेला Sanjay । जय मां दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब सरायकेला के तत्वाधान सरायकेला पब्लिक दुर्गा पूजा मैदान में आयोजित एक दिवसीय फ्लड लाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का समापन हुआ। प्रतियोगिता में पहला सेमीफाइनल का मैच सरायकेला सुपर वनाम होप सिक्स सरायकेला के बीच खेला गया। जिसमें होप सिक्स ने सरायकेला सुपर को हराते हुए फाइनल में अपनी जगह बना ली। दूसरा सेमीफाइनल बजरंग “ए” जमशेदपुर बनाम पीडब्ल्यूडी 101 जमशेदपुर के बीच खेली गई।
जिसमें बजरंग ए जमशेदपुर ने पीडब्ल्यूडी 101 जमशेदपुर को हराकर फाइनल में अपना जगह बना ली। फाइनल मैच रात को गरीब 9:00 बजे खेला गया। होप सिक्स सरायकेला बनाम बजरंग “ए” जमशेदपुर के बीच फाइनल का काफी रोमांचक मैच खेला गया। जिसमें होप सिक्स सरायकेला ने लगातार पहला एवं दूसरा सेट 25 /20 तथा 25/22 क्रमशः भारी टक्कर के बाद जीत हासिल करते हुए ट्रॉफी पर अपना नाम दर्ज किया।
पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व खिलाडी सह समाजसेवी जलेश कवि, सुमंत कुमार आचार्य, राजीव कुमार रथ, राजेश कुमार साहू एवं संजय पाल ने बारी बारी से विजेता, उपविजेता, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ट्रॉफी एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया। इस पूरे खेल को सुचारू रूप से संचालित करने में अहम भूमिका निभाने वाले में तीनों सदस्यों एंपायर तथा जय मां दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब क्लब के सदस्य रितेश रथ, अभिषेक सिंहदेव, विश्वजीत कवि, चंदन साहू, सहदेव कर, राहुल आचार्य, अमित साहू तथा अन्य सभी सदस्यों का बहुत बड़ा योगदान रहा।