Spread the love

जिले में बेतरतीब जारी है अवैध लॉटरी का धंधा; भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रश्मि साहू ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर धंधे में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की…

सरायकेला Sanjay। जिले भर में विशेषकर चांडिल थाना क्षेत्र और सरायकेला थाना क्षेत्र में अवैध लॉटरी का कारोबार बेतरतीब तरीके से जारी है। इतना ही नहीं इस अवैध कारोबार में लॉटरी के टिकट बेचने के लिए छोटे-छोटे बच्चों का सहारा कारोबारियों द्वारा लिया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रश्मि साहू ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है।

जिसमें उन्होंने बताया है कि बंगाल राज्य से सटे होने के कारण सरायकेला खरसावां जिले भर में अवैध लॉटरी का कारोबार बेधड़क चल रहा है। इस कार्य में लॉटरी की टिकट बेचने के लिए कारोबारियों द्वारा छोटे-छोटे बच्चों का सहारा लिया जा रहा है। जो आए दिन जिले के प्रमुख चौक चौराहा और भीड़भाड़ इलाकों में विशेषकर चांडिल थाना क्षेत्र और सरायकेला थाना क्षेत्र में इनके द्वारा घूम घूम कर टिकट बेचने का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है।

उन्होंने बताया है कि इनके चंगुल में दिहाड़ी मजदूर एवं छोटे व्यापारी, ठेला खोमचा लगाकर जीवन यापन करने वाले लोग पैसों की लालच में आसानी से फंस जाते हैं। ऐसे में इनका परिवार इस कृत्य का भुक्तभोगी बन रहा है। विशेषकर महिलाओं को अपना घर चलाने, बच्चों के पालन पोषण के लिए खासी परेशानी हो रही है। और इस वजह से घरों में अशांति का माहौल भी रहता है। इससे कई परिवार टूटने के कगार पर आ गए हैं।

पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन की प्रतिलिपि देते हुए भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रश्मि साहू ने मांग की है कि इस मामले की उचित जांच कर अवैध लॉटरी कारोबार पर रोकथाम लगाया जाए। और इसमें संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की जाए।

Advertisements

You missed