Spread the love

झारखंड फिल्म डेवलपमेंट काउंसिल में संथाली, हो, मुंडारी के फिल्मकारों का नाम नहीं होना दुखद: रमेश हांसदा . . .

सरायकेला : Sanjay

Advertisements
Advertisements

झारखंड सरकार द्वारा झारखंड फिल्म नीति के तहत झारखंड फिल्म डेवलपमेंट काउंसिल का गठन कर अधिसूचना जारी किया गया है। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा नेता रमेश हांसदा ने कहा है कि बहुत ही दुखद बात है कि झारखंड राज्य में झारखंडियों के साथ बहुत बड़ा धोखा हो रहा है। इस पूरी कमेटी में एक भी संथाली, हो या मुंडारी किसी भी भाषा के फिल्मकार का नाम नहीं आया। उन्होंने बताया कि रघुवर दास के सरकार ने बहुत उम्मीद के साथ झारखंड फिल्म नीति बनाई थी। लेकिन वर्तमान सरकार के पूरे 5 साल होने को है। और पूरे फिल्म नीति को मटियामेट कर दिया।

 

और सरकार अंतिम दिन में फिल्म काउंसिल की घोषणा कर से साबित कर दिया कि झारखंडियों के लिए और झारखंड के लिए उनका कोई सोच और विचार नहीं है। जो लोग इनके आगे पीछे घूम रहे हैं उन्हीं लोगों को इस कमेटी में जगह दिया गया है। झारखंड में संथाली फिल्म, हो फिल्म, नागपुरी फिल्म का एक अपना वजूद आज बन चुका है।

इन बीते दिनों में अभी तक कई कई फिल्मों का बकाया भी इस कमेटी को देना है वह भी अभी तक नहीं दे पाया है। क्योंकि वे पिछले कमेटी में सलाहकार सदस्य के रूप में इस कमेटी में थे। कार्यकाल समाप्त होने के बाद यह पूरी कमेटी को ठप करके रख दिया है। उन्होंने कहा कि झामुमो और कांग्रेस को इसका पूरा खामियाजा और भुगतना पड़ेगा। झारखण्ड फिल्म डेवलपमेंट एडवाइजरी कमिटी के सलाहकार सदस्य एवं भाजपा नेता रमेश हांसदा ने प्रेस बयान जारी कर उक्त जानकारी दी।

Advertisements

You missed