Spread the love

जेटेट सफल अभ्यर्थी देंगे 18 को रांची में धरना..

सरायकेला Sanjay । पारा शिक्षक-गैर पारा जेटेट सफल अभ्यर्थी संघ झारखण्ड प्रदेश के आह्वान पर राज्य भर के तमाम जेटेट सफल अभ्यर्थी 18 मार्च को विधानसभा के समक्ष एकदिवसीय धरने पर बैठेंगे। इसकी जानकारी देते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल दास ने बताया कि पूर्व में मोरहाबादी मैदान से लेकर अल्बर्ट एक्का चौक तक आक्रोश रैली का आयोजन प्रस्तावित था। लेकिन राज्य में चल रहे मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी।

Advertisements
Advertisements

अब नये तय कार्यक्रम के तहत विधानसभा के समीप स्थित कुटे मैदान धरना-स्थल पर एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि वर्ष 2013 और 2016 में आयोजित जेटेट परीक्षा झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2012 के तहत ली गई थी। 2016 में जेटेट उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों को उक्त नियुक्ति नियमावली में शामिल होने का कभी मौका ही नहीं मिला। अब सरकार ग़लत तरीके से अचानक नियमों में बदलाव करते हुए सहायक आचार्य नियुक्ति नियमावली लागू करने की तैयारी कर रही है। संघ इसका कड़ा प्रतिरोध करेगा। 2012 की नियमावली के तहत सीधी नियुक्ति हमारा संवैधानिक अधिकार है। हम इसे हासिल करने के लिए हर संघर्ष के लिए तैयार हैं।

Advertisements

You missed