Spread the love

झारखंड आंदोलनकारी सम्मान समिति ने गृहमंत्री को ज्ञापन

सौंप खरसावां गोलीकांड के वास्तविक स्थल चिन्हित करने की

मांग की…

सरायकेला Sanjay : झारखंड आंदोलनकारी सम्मान समिति ने समिति के अध्यक्ष शंकर सोय के नेतृत्व में शनिवार को देश के गृहमंत्री अमित शाह को ज्ञापन सौंपा है. सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से 1 जनवरी 1948 को खरसावां में हुए गोलीकांड के वास्तविक स्थान चिन्हित करने की मांग की गई है. ज्ञापन में कहा गया है कि खरसावां गोलीकांड के प्रत्यक्षदर्शी स्वर्गीय दशरथ माझी सरायकेला के भुरकुली गांव तथा स्वर्गीय मांगू सोय हेसा गांव के निवासी थे. उन्होंने कहा कि उक्त दोनों प्रत्यक्षदर्शियों ने अपने जीवित काल में मांगू सोय के पुत्र भूतपूर्व सैनिक शंकर सोय को गोलीकांड के वास्तविक स्थल को दिखाया था। जिसको चिन्हित करना आवश्यक है. समिति ने गृहमंत्री से गोलीकांड का वास्तविक स्थल निरीक्षण कर चिन्हित करने की मांग की है. इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष मंगल माझी भी मौजूद रहे।

Advertisements

You missed