Spread the love

छुट्टी कटौती के विरोध में काशी साहू कॉलेज शिक्षक संघ ने काला बिल्ला लगाकर किया सांकेतिक विरोध…

सरायकेला sanjay । राजभवन सचिवालय झारखंड द्वारा छुट्टी कटौती के विरोध में काशी साहू विद्यालय सरायकेला में शिक्षक संघ द्वारा कोल्हान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के आह्वान पर उनका समर्थन करते हुए काला बिल्ला लगाकर सांकेतिक विरोध का प्रदर्शन किया गया। बताया गया कि राज भवन सचिवालय झारखंड राज्य की अधिसूचना पर पूर्व घोषित छुट्टियों में एक तरफा कटौती करने के कारण उक्त सांकेतिक विरोध का प्रदर्शन किया गया। जिसमें राजभवन सचिवालय के इस अन्यायपूर्ण निर्णय पर सभी शिक्षकों ने आपत्ति जताई।

शिक्षकों ने कहा कि राजभवन सचिवालय का यह निर्णय उच्च शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश और स्थापित मानदंड के खिलाफ है। और देश में स्थापित प्रजातांत्रिक मूल्यों की पूरी तरह से अवहेलना है। शिक्षक संघ ने मांग की है कि पूर्व की भांति छुट्टियों को लागू किया जाए।

विरोध प्रदर्शन में शिक्षक संघ के सचिव डॉ बिनय कुमार सिंह, संयुक्त सचिव डॉ सुप्रभा टूटी, कोषाध्यक्ष प्रो लालती तिर्की, डॉ बिनीता मिंज, प्रकाश कुमार, आनंद मिंज, मनोज महतो, गौसिया परवीन, हर्षिता गुप्ता, गुलशन कुमार, डॉ प्रकाश सरकार, डॉ गोपीनाथ पांडेय, डॉ अर्जुन कुमार, डॉ अर्चना सिंह, विभा कुमारी एवं रवि कुमार झा मुख्य रूप से शामिल रहे।

Advertisements

You missed