Spread the love

कोल्हान डीआईजी ने किया आदित्यपुर थाना का निरीक्षण, पंजीयो और मालखाना को शीघ्र अप टू डेट करने का दिया निर्देश..

आदित्यपुर (ए के मिश्र) : कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे जहां उनका गार्डऑफ ऑनर देकर पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। इसके पश्चात विभिन्न पंजियो का डीआईजी अजय लिंडा द्वारा बारीकी से सभी पंजियो का अवलोकन करते हुए जांच की गई। जांच के दौरान कांस्टेबल हवलदार और पदाधिकारियों की वर्दी साफ सफाई देखी। थाने के एक-एक कमरे हॉल और सभी जगहों की साफ-सफाई को देखा गया। साफ सफाई के मामले में आदित्यपुर थाना चारों तरफ स्वच्छ साफ सुथरा सुंदर नजर आया । लावारिस पड़े आइटम को कोर्ट से आदेश लेकर डिस्पोजल करने का निर्देश दिया गया। जूनियर पदाधिकारियों को समय पर अनुसंधान पूरा करने का निर्देश दिया है ।वरना करवाई करने की भी बातें कही गई है। क्राइम हत्या गृह भेदन चोरी को कंट्रोल करने का भी निर्देश दिया गया है।

Advertisements
Advertisements

मलखाना को 1 सप्ताह के अंदर अप टू डेट करने का निर्देश दिया गया है।5 वर्ष से अधिक के मामलों का निस्तारण करने, गुंडा पंजी में असामाजिक तत्वों का नाम जोड़ने, डकैती पंजी, लूट पंजी आदि को शीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है । परेड का निरीक्षण के दौरान हवलदार और पुलिसकर्मियों से नई पुरानी वर्दी के बारे में पूछा और कितने दिनों से लाइन में पड़े हैं इसकी जानकारी भी पदाधिकारियों से लिया।उन्होंने 2018 बैच के सब इंस्पेक्टरों से खास तौर पर पूछताछ की उन्हें मिले केस और अनुसंधान के बारे में गहनता से जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश को वर्दी अलाउंस का बकाया फंड रिलीज करने का भी निर्देश दिया। संवाददाता से बातचीत के दौरान कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा ने बताया कि सभी संधारण पंजी, और बिंदुओं को जांच की गई। जांच के दौरान पंजीयो को सही भी पाया गया,और कुछ त्रुटियां भी पाई गई।

कुछ पदाधिकारी बेहतर कार्य भी किए हैं। 15 दिनों का समय देते हुए सभी पंजियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए है। जूनियर पदाधिकारियों को समय पर अनुसंधान करने के निर्देश दिए गए हैं। पूर्व के थाना प्रभारी आलोक दुबे द्वारा तक मलखाना का प्रभार नहीं दिया गया है ।जिसे शीघ्र प्रभार देने हेतु निर्देशित किया गया है। 1 सप्ताह के अंदर प्रभार नहीं दिया जाता है तो शोकॉज करते हुए कार्रवाई की जाएगी ।थाना पहुंचने पर डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश एसडीपीओ हरविंदर सिंह एवं थाना प्रभारी राजन कुमार आदि अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed