Spread the love

अखिल भारतीय गायत्री परिवार की कोल्हान प्रमंडल स्तरीय हुई बैठक…

सरायकेला Saraikela : स्थानीय अग्रसेन ठाकुरबाड़ी भवन धर्मशाला में अखिल भारतीय गायत्री परिवार की कोल्हान प्रमंडल स्तरीय बैठक हरिद्वार शांतिकुंज से आये वीरेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में गायत्री परिवार द्वारा श्रीमती भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी 2026 को लेकर गायत्री परिवार द्वारा वृहत रूप से कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में उपस्थित पुर्वी जोन के मुख्य त्रिलोचन साहु ने बताया कि आगामी वर्ष 2026 को जन्मशताब्दी वर्ष के तहत गायत्री परिवार द्वारा नशा उन्मुलन, बाल संस्कारशाला, गर्भ धारण संस्कारशाला, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा, वृक्षारोपण व ब्लड डोनेशन कैंप वृहत पैमाने पर कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिला में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर गायत्री परिवार के सभी सदस्यों को शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चीत करने को कहा गया ताकि जन्म शताब्दी वर्ष में वृहत पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. बैठक में समाजसवी राजेश साहु द्वारा 58 कट्ठा जमीन गायत्री परिवार को दिये जाने की बात भी कही गयी. मौके पर सरायकेला के मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी शंभु अग्रवाल, पुर्वी सिंहभूम जिला से के प्रभाकर राव, गायत्री परिवार के राजेश कुमार साहु, महिला मंडल के मंजु साहु, अरुण साहू सहित काफी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे.

Advertisements

You missed