Spread the love

रात्रि रक्त पटट् संग्रह की जांच को लेकर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुजीत मुर्मू ने कुचाई सीएचसी में की बैठक . . .

सरायकेला : SANJAY

Advertisements

उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के निर्देशानुसार फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के निमित्त रात्रि रक्त पटट् संग्रह की जांच को लेकर सामुदायिक केंद्र कुचाई में चिकित्सा प्रभारी डॉ सुजीत मुर्मू की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी पदाधिकारी को निर्देश देते हुए चिकित्सा प्रभारी डॉ सुजीत मुर्मू ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति अंतर्गत फाइलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित है।

जिसमें फाइलेरिया संभावित क्षेत्र के आम जनताओं से रात्रि रक्त पटट् के माध्यम से जांच कर फलेरिया मरीज चिन्हित करना है। ये कार्यक्रम आगामी 3 जून से 15 जून तक चलेगा। वहीं कुचाई प्रखंड क्षेत्र के के चयनित ग्राम बंदोलोहर में आगामी 4, 5 एवं 7 जून, साथ ही अरूवां पंचायत के मांगुडीह में 12, 13 एवं 14 जून को रात्रि में रक्त पटट् संग्रह कार्यक्रम किया जाना है।

जिसमें कम से कम 300 लोगों का रक्त पटट् संग्रह किया जाना है‌। डॉ मुर्मू ने रात्रि रक्त पटट् संग्रह कार्य को लेकर कई अहम मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।ताकि जिले में फालेरिया रोग के संचरण की स्थिति का आकलन किया जा सके। इसके सफल क्रियान्वयन को लेकर संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों को कई दिशा निर्देश भी दिए गए। बैठक में मुख्य रूप से चिकित्सा प्रभारी डॉ सुजीत मुर्मू, बीपीएम आशीष कुमार मुर्मू, कैलाश महतो, जितेन्द्र कुमार महतो सहित सभी एमपीडब्ल्यू एवं एएनएम उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed