Spread the love

प्राचीन जगन्नाथ श्री मंदिर को जिला के प्रमुख पर्यटन स्थल में

शामिल करने की मांग को लेकर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन…

सरायकेला Sanjay  । श्री जगन्नाथ सेवा समिति सरायकेला द्वारा उपायुक्त अरवा राजकमल से मिलकर सरायकेला के प्राचीन जगन्नाथ श्री मंदिर को जिला के प्रमुख पर्यटन स्थल में शामिल करने को लेकर मांग पत्र सौंपा गया। उपायुक्त ने इस विषय पर तुरंत वहां उपस्थित खेल एवं पर्यटन पदाधिकारी राजेश कुमार को दिशा निर्देश देते हुए सरायकेला जगन्नाथ श्री मंदिर को जिला के प्रमुख पर्यटन स्थल के साथ साथ अठारहवीं शताब्दी में निर्मित इस मंदिर को पुरातत्व धरोहर के सूची में भी शामिल कर सरकार को भेजने का अनुशंसा किया। उपायुक्त द्वारा मंदिर को लेकर बताया कि छठ़़ पर्व के मौके पर दर्शन करने श्री जगन्नाथ मंदिर में जाना हुआ था। मंदिर के सुंदर व्यवस्था एवं बेहतर रखरखाव पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसके लिए श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति के कार्य का सराहना किया गया। ज्ञात हो पिछले दिनों जिला पर्यटन संवर्धन परिषद द्वारा आहुत बैठक में जिला के विभिन्न पर्यटन स्थल को विकसित करने का निर्णय लिया गया था। परन्तु सरायकेला के प्राचीन जगन्नाथ श्री मंदिर को सूची में शामिल नहीं था। इस पर तुरंत संज्ञान लेकर श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति द्वारा इसी निमित्त सरायकेला जगन्नाथ मंदिर को पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग को लेकर उपायुक्त से मिलने का निर्णय लिया गया था। इस मौके पर श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति सरायकेला के अध्यक्ष राजा सिंहदेव, सचिव पार्थसारथी दाश, कोषाध्यक्ष राजीव महापात्र, चिरंजीवी महापात्र, गणेश सतपथी एवं सुमित महापात्र उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed