Two Naxalites killed in encounter in Seraikela…..
फिर दहला नक्सलीयों की गोली की आवाज से कुचाई का जंगल, एक करोड़ की ईनामी नक्सली हाडकोर अनल दा के गिरोह के दो सदस्य को पुलिस ने मार गिराया, हथियार जप्त ……
सरायकेला: जिला पुलिस और कोबरा बटालियन के संयुक्त ऑपरेशन में जिला पुलिस को सफलता हाथ लगी है. बीती रात पुलिस ने कुचाई नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एक करोड़ के इनामी नक्सली अनल दा दस्ते के साथ हुए मुठभेड़ में माओवादी दस्ते के दो सदस्यों को मार गिराया है जहां पुलिस को एक हथियार भी प्राप्त हुआ है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रात घोर नक्सल प्रभावित कुचाई क्षेत्र में जिला पुलिस और कोबरा बटालियन के द्वारा संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाया गया. जिसमें नक्सली अनल दा दस्ते के साथ पुलिस की घंटों मुठभेड़ चली. इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से हुए फायरिंग में पुलिस ने दस्ते के 2 माओवादियों को मार गिराया है, इसमें एक महिला नक्सली भी शामिल है. मौके से पुलिस ने दो एसएलआर राइफल के साथ कुछ और हथियार बरामद किए हैं. मुठभेड़ और नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि झारखंड पुलिस मुख्यालय के द्वारा की गई है.
Related posts:
