Spread the love

एक कदम सरकारी स्कूल की ओर… के तहत बच्चों के बीच प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

सरायकेला: एक कदम सरकारी स्कूलों की ओर… अभियान के तहत एसएनए कैरियर पॉइंट द्वारा सरायकेला के उमवि गोपीनाथपुर का भ्रमण किया गया। इस दौरान बच्चों के बीच नृत्य, कविता पाठ, संगीत, क्विज व ड्राइंग समेत विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षकों के साथ ग्रामीण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान एसएनए कैरियर पॉइंट के सनातन महतो द्वारा बच्चों को नैतिक शिक्षा के बारे में ज्ञान देने के साथ-साथ साइबर क्राइम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बच्चों को साइबर क्राइम व उससे बचाव को लेकर जागरूक किया गया। इसके साथ बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक व प्रोत्साहन किया गया। बताया गया कि यह कार्यक्रम सभी सरकारी स्कूलों में किया जा रहा है। और इस अभियान से सरकारी स्कूलों की दशा और दिशा में बदलाव लाया जा सकता है। बच्चों के बीच आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

Advertisements
Advertisements

You missed