आटो पलटने से 15 महिला मजदूर सहित 16 हुए घायल, सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज . ..
सरायकेला : SANJAY
सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर दुगनी के समीप मंगलवार की सुबह एक यात्री ऑटो पलटने से ऑटो में सवार 15 महिला मजदूर सहित कुल 16 लोग घायल हो गए। घायल होने वालों में एक ऑटो चालक भी शामिल रहा। घटना मंगलवार की सुबह करीब पौने नौ बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद घटनास्थल पर घायलों का चीख-पुकार मच गया। इसी क्रम में ड्यूटी जा रहे गम्हरिया के रोजगार सेवक शंकर सतपथी ने स्थानीय लोगों की सहायता से रोड एंबुलेंस को सूचना देकर घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाने का काम किया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सरायकेला पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है।
दुगनी गांव से महिला मजदूरों को भर कर ऑटो चालक कंस्ट्रक्शन के कार्य हेतू सालडीह ले जा रहा था। सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर जैसे ही ऑटो पहुंचा सामने से तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो को देखकर ऑटो ड्राइवर ने साइड देना चाहा लेकिन ऑटो की रफ्तार भी तेज होने के कारण ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो के पलटने से तेज आवाज के साथ महिला मजदूर की चीख पुकार सुनकर आस पास के मौजूद लोग भाग कर ऑटो के पास पहुंचे और ऑटो के अन्दर फंसे महिला मजूदरों को एक एक बार बाहर निकाला। इसके बाद ऑटो को सीधा किया। महिला मजूदरों के साथ ऑटो चालक को भी चोट लगी है। 15 घायल महिला मजदूरों में सुभद्रा नायक, कल्पना गोप, कलावती गोप, सुगुन कैवर्त, शंकरी कैवर्त, तारामनी, होपना गोप, फुलमनी गोप, मंगली देवी, जितनी नायक, उत्तरा नायक, दिशा नायक, रानी गोप, सुलोचना कैवर्त और टुंपा दास शामिल है। घायलों में दो महिला मजदूर सुगुन कैवर्त और शंकरी कैवर्त को गंभीर चोटें आई हैं।
खचा खचा भरा था ऑटो:-
जिस ऑटो में सात से आठ लोगों की बैठने की जगह होती है उस ऑटो में ऑटो चालक ने 15 महिला मजदूरों को भेड़ बकरियों की तरह ठूंस कर बैठाया था। ऑटो चालक को भी बैठने की जगह नहीं थी। थोड़ी सी जगह में ही ऑटो चालक मजदूरों को बैठाकर ऑटो चला रहा था। ऐसे में अचानक स्कार्पियों के सामने से जाने से ऑटो चालक का नियंत्रण ऑटो पर नहीं रहा और वह पलट गया। सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि अनियंत्रित होकर ऑटो पलटने से महिला मजदूर घायल हुए है। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है।