Spread the love

सूरज लॉजिस्टिक कंपनी में काम के दौरान 30 वर्षीया महिला

कामगार की दुर्घटना से हुई मौत, परिजनों एवं ग्रामीणों ने किया

कंपनी का गेट जाम…..

सरायकेला Sanjay : सरायकेला अंचल अंतर्गत वीरबांस पंचायत के तिरिलडीह स्थित सूरज लॉजिस्टिक कंपनी में सोमवार को फोर क्लिप के कुचलने से एक 30 वर्षीय महिला कामगार ललिता हेंब्रम की मौत हो गई। मंगलवार को इसके विरोध में मुआवजा की मांग करते हुए मृतका के परिजन एवं ग्रामीणों ने कंपनी के समक्ष धरना देकर गेट जाम किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तिरिलडीह स्थित सूरज लॉजिस्टिक कंपनी में कार्यरत तिरिलडीह गांव की महिला कामगार ललिता हेम्ब्रम अपनी ड्यूटी पर थी।

उसके सहकर्मी ने बताया कि इस बीच ललिता बाथरूम गई थी। वह बाथरूम से निकल के आ रही थी इस बीच माल लेकर फोर क्लिप ने उसे जोर से ठोकर मारा और इसे कुछ चलते हुए आगे निकल गया। उसके पैर के ऊपर फोर क्लिप के गुजरने से पैर बुरी तरह से कुचल गया और सिर पर गहरी चोटें आई। कंपनी के एंबुलेंस से उसे तत्काल उपचार के लिए टीएमएच ले जाया गया। घायल की स्थिति गंभीर होने के कारण टीएमएच में उसे इलाज करने से मना किया। इसलिए उसे रिम्स अस्पताल रांची ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही मृतका के परिजन एवं गांव के लोग मंगलवार को सुबह कंपनी गेट के सामने एकत्रित हुए और धरना पर बैठते हुए गेट जाम कर दिया है। उनके परिजन 2500000 रुपए का मुआवजा एवं एक व्यक्ति को स्थाई नौकरी की मांग कर रहे हैं। सूचना पाकर सरायकेला पुलिस धरना स्थल पर पहुंच गई है।

Advertisements

You missed