Spread the love

रात आई आंधी तूफान

और ओलावृष्टि ने बरपाया

कहर….

सरायकेला (संजय मिश्रा)  बीते शुक्रवार की रात मौसम में परिवर्तन के बाद चले आंधी तूफान और ओलावृष्टि के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में कई घरों के एस्बेस्टस छत, टाइल और खपरैल घर टूट कर चकनाचूर हो गए। राजनगर प्रखंड के केन्डमुंडी पंचायत अंतर्गत बेटकलसाई गांव के समुडीह टोला में इसका विशेष प्रभाव देखने को मिला। जहां जगदीश भगत, शुरू भगत, बांका भगत, पुरंदर भकत, रमेश भगत, सोमवारी हांसदा, बाले मुर्मू, कंदरा मुर्मू एवं धनीराम मुर्मू के घर टूट गए। बताया जा रहा है कि घर रहने लायक नहीं रहा जिसके कारण छोटे-छोटे बच्चे लगभग बेघर हो चुके हैं। और ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों के अनुसार यदि विभाग की ओर से घरों के रिपेयरिंग के लिए आपदा प्रबंधन की व्यवस्था की जाए तो बाल बच्चे सुरक्षित रहेंगे।

You missed