Spread the love

संजय गांव में निकला 5 फीट लंबा कोबरा; स्नेक कैचर राजा बारिक ने किया रेस्क्यू . . .

सरायकेला। सरायकेला प्रखंड के संजय गांव के एक घर में बीते शनिवार की रात एक 5 फीट लंबा जहरीला कोबरा सांप निकल आया। जिसकी खबर फैलते ही लोगों में दहशत मच गई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने सरायकेला के स्नेक कैचर राजा बारीक को इसकी सूचना दी। सूचना के साथ त्वरित संजय गांव पहुंचे स्नेक कैचर राजा बारीक ने काफी मशक्कत के बाद उक्त जहरीले कोबरा सांप को रेस्क्यू किया। और मौके पर मौजूद लोगों को सांपों से सुरक्षित रहने की सलाह दी इसके बाद स्नेक कैचर राजा बारीक ने रेस्क्यू किए गए उक्त जहरीले कोबरा स्नेक को कोपे के जंगल में ले जाकर सुरक्षित छोड़ दिया गया।

You missed