Spread the love

गौड़ समाज के दोनो संगठनो के एकीकरण को लेकर बनी कमेटि, करेगी दौरा….

सरायकेला SANJAY  : माता आकर्षणी मंदिर परिसर स्थित आकर्णणी गेस्ट हाउस में रविवार को कोल्हान गौड़ समाज समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में गौड़ समाज के दो संगठन गौड़ सेवा संघ एवं अखिल भारतीय गौड़ महासंघ के एकीकरण को लेकर विचार विमर्श किया गया। जिसमें पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में समाज के एकीकरण समेत अन्य कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। इससे पूर्व बैठक का शुभारंभ गौड़ सेवा संघ के संस्थापक अध्यक्ष स्व देवीलाल प्रधान व अखिल भारतीय गौड़ महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष स्व अनंगो प्रधान के चित्र पर माल्यार्पण व श्रद्धांजलि देकर किया गया। बैठक में समाज के दोनो संगठन अखिल भारतीय गौड़ महासंघ व गौड़ सेवा संघ को एकीकरण करने के लिए समझौता कमेटी बनाई गई जिसमें समाज के चिंतामणि प्रधान, दिलीप प्रधान, भगवती प्रधान, भास्कर महाकुड, पंती प्रधान व बैधनाथ प्रधान समेत अन्य शामिल रहे। बैठक को संबोधित करते हुए गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय अध्यक्ष चतुर्भुज बारीक ने कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिए संगठन का एकीकरण होना अति आवश्यक है। अखिल भारतीय गौड़ महासंघ के उपाध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान ने कहा कि गौड़ समाज के लोगों का उत्थान एकजुटता से ही संभव है। वक्ताओं ने कहा कि कोल्हान गौड़ समाज समन्वय समिति समाज के एकीकरण हेतु कोल्हान के विभिन्न प्रखंडों में बैठक आयोजित कर समाज को एकीकरण करने व समाज हित में लोगो को जागरुक करने का काम करेगी। बैठक को दिलीप प्रधान, जगत किशोर प्रधान, तरुण बेरा, बलराम प्रधान, नागेश्वर प्रधान, कृष्णा प्रधान, चिंतामणि प्रधान, भगवती प्रधान, संजीव प्रधान, राजकुमार प्रधान, विवेकानंद प्रधान, अजीत प्रधान व बलदेव प्रधान समेत अन्य ने संबोधित करते हुए समाज के विकास के लिए एकजूटता को जरुरी बताया। मौके पर गोपीनाथ प्रधान, जगबंधु प्रधान, दिलीप प्रधान, राजेंद्र प्रधान, जितेंद्र प्रधान, मुकेश प्रधान, टिंकु प्रधान समेत अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed