Spread the love

आयरन लदे ट्रक और बल्कर में सीधी टक्कर, ट्रक चालक की

स्थिति नाजुक।

 

सरायकेला: सरायकेला में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार सुबह एक और सड़क हादसे में ओड़िसा के बड़बिल से आयरन लेकर आ रहा ट्रक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे पहले सदर अस्पताल लाया गया जहां से बेहतर ईलाज के लिए एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया गया। घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या ओडी 09 डब्बलू 1986 ओडिशा के बड़बिल के जोड़ा से आयरन ओर लेकर आ रहा था।

सरायकेला थाना अंतर्गत गोरांगडीह जिला मुख्यालय के समीप कांड्रा की ओर से विपरीत दिशा से आ रहे बल्कर गाड़ी संख्या जेएच 10- आर- 7682 के बीच सीधी टक्कर हो गई जिससे ट्रक दाए तरफ खेत में घुस गया और बल्कर दायीं ओर खेत में जाकर पलट गया। घटना में ट्रक चालक 45 वर्षीय मुजाहिद खान गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां से चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक इलाज के बाद एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया। मुजाहिद खान की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ है।

वहीं मामले की जानकारी मिलते ही सरायकेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गाड़ियों को जप्त करते हुए बल्कर के ड्राइवर सरफराज अहमद को हिरासत में ले लिया है। घटना गुरुवार सुबह 7:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। गंभीर रुप से घायल ट्रक चालक चतरा जिला के थाना प्रतापपुर रहड़ीया गांव का रहने वाला है। बता दें कि सड़क हादसों को रोकने के लिए जिला प्रशासन जिले भर में नुक्कड़ नाटक कर स्कूल कॉलेज के छात्रों और आम लोगों को जागरूक कर रही है। 1 मार्च से अब तक 12 सड़क हादसे में 6 की मौत और 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इसके बावजूद जिले में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

You missed